Undergraduate Program

School Of Law

Home >School Of Law

उच्चतम शिक्षा वो है जो हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं देती, बल्कि हमारे जीवन को समस्त अस्तित्व के साथ सद्भाव में लाती है - रविंद्रनाथ टैगोर

अच्छी आदतें, आत्मविश्वास, अनुशासन और चरित्र के विकास के लिए कॉलेज में बिताया जाने वाला समय हर बच्चे के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवधि में वे न सिर्फ़ खुद के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रयासरत होते हैं, बल्कि अपने अंदर आने वाले सकारात्मक बदलावों को आत्मसात भी कर पाते हैं। SMJEC बच्चों के विकास की इसी परंपरा को कायम रखते हुए उनके सुखद भविष्य की इमारत में नींव की भूमिका निभाता है। आने वाले सालों में बच्चे के भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक गुणों को आकार देने और उसे प्रतिपदा की भाँति बढ़ाने का प्रण हम सभी का है.. कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हर बच्चे को इसी कामना के साथ मैं सुखद भविष्य की शुभकामना देती हूँ।

- डॉ. अनिता भारद्वाज