ऐतिहासिक महत्व का नगर खुरजा ग्राण्ड ट्रंक रोड पर बसा गंगा व यमुना की पावन धाराओं के मध्य स्थित जनपद बुलन्दशहर का प्रमुख औद्योगिक नगर है। पॉटरी उद्योग में इस नगर का एशियामें प्रथम तथा विश्व में तृतीय स्थान है। एस०एम०जे0 ई० सी० इन्टर कालिक खुरजा को श्री नत्थीमल रामसहायफल की धर्मशाला में 22 मार्च 1901 ई० को खुरजा व समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम शिक्षा के आभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया। इस विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वाग्रीण विकास करते हुए उन्हें जीवन में एक ऐसे आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करना है, जो न केवल समाज प्रति सरोकार रखें, बल्कि देश के विकास में भी अपना योगदान दें यह विद्यालय 1909 में हाईस्कूल और 1923 में एन० आर० ई०सी० कालेज के नाम से पूरे उत्तरप्रदेश में विख्यात हो गया। जुलाई 1946 में यह विद्यालय